बेतालघाट चुनाव के दौरान फायरिंग, 6 गिरफ्तार”

नैनीताल,हिंदी न्यूज़ बेतालघाट ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान माहौल उस समय गरमा गया, जब मतदान के बीच एक प्रत्याशी के समर्थकों ने कथित तौर पर प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के समर्थकों पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना ने चुनावी माहौल को तनावपूर्ण बना दिया और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के दौरान हुई इस वारदात में महेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ गोधन सिंह, पुत्र  मोहन सिंह, निवासी छड़ा खैरना, थाना भवाली, जिला नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।वादी की तहरीर पर थाना बेतालघाट में सशस्त्र विद्रोह, जान से मारने की धमकी, और आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर थाना बेतालघाट की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विवेचना शुरू की। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नामजद सभी 06 अभियुक्तों को 14 अगस्त को ही हस्वाकायदा गिरफ्तार कर लिया। साथ ही,आरोपियों द्वारा प्रयुक्त 02 वाहन भी सीज किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्त जिसमें दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल (28 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी चित्रकूट, कोटद्वार रोड (चोरपानी), रामनगर,यश भटनागर उर्फ यशु (19 वर्ष) पुत्र राजीव भटनागर, निवासी शिवलालपुर रोनिया, रामनगर,वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की (39 वर्ष) पुत्र मोहन राम, निवासी लखनपुर, रामनगर,रविंद्र कुमार उर्फ रवि (28 वर्ष) पुत्र चंदन प्रकाश, निवासी ढेला पटरानी,रामनगर,प्रकाश भट्ट (28 वर्ष) पुत्र गोपाल दत्त, निवासी खुरियाखत्ता नं. 08, बिंदुखत्ता, पंकज पपोला (29 वर्ष) पुत्र नर सिंह, निवासी खुरियाखत्ता नं. 09, बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं।

पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीश अहमद,हेड कांस्टेबल विनोद सिंह,हेड कांस्टेबल नवीन पांडे,कांस्टेबल दीपक सामंत,कांस्टेबल दीपक सिंह,होमगार्ड कपिल बुधोड़ी शामिल रहे पुलिस का कहना है कि चुनावी हिंसा को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button