हल्द्वानी हिंदी न्यूज़। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हल्द्वानी में कार्यरत उपनल कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश से मिला। इस दौरान उन्होंने पदों के सृजन और पिछले पाँच माह से लंबित वेतन का मुद्दा उठाते हुए विधायक को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने बताया कि वे विगत 20 वर्षों से निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान दे रहे हैं, लेकिन पदों का सृजन न होने के कारण उन्हें पिछले पाँच महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। इससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और कई कर्मचारी परिवार के भरण-पोषण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। शिष्टमंडल ने विधायक से निवेदन किया कि मानसून सत्र में उनकी मांगों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाया जाए, ताकि पदों का सृजन हो और लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
विधायक सुमित हृदयेश ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे आगामी मानसून सत्र में इस विषय को मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा—“कोविड-19 महामारी के दौरान उपनल कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना उत्कृष्ट सेवा प्रदान की। यह योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सदैव उनके साथ खड़ा हूँ।”
उपनल कर्मचारियों ने विधायक के आश्वासन पर आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेगी।