बिहार। हिंदी न्यूज़ कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बिहार में चल रही “वोटर अधिकार यात्रा” की तस्वीरें साझा की हैं। पार्टी ने दावा किया कि यह सिर्फ़ भीड़ नहीं, बल्कि “क्रांति” है।
सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा —“गौर से देख लीजिए इन तस्वीरों को। ये सैलाब नहीं क्रांति है, वोट चोरों के खिलाफ, भाजपा की ज़मीं खिसक चुकी है।”
तस्वीरों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सड़क पर उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं। समर्थक हाथों में पार्टी के झंडे और पोस्टर लेकर यात्रा में शामिल दिखे।
कांग्रेस का दावा है कि जनता भाजपा की नीतियों और “वोट चोरी” के खिलाफ खड़ी हो चुकी है। वहीं, भाजपा की ओर से इस आरोप पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
