स्यानाचट्टी में बनी अस्थायी झील पर प्रशासन सक्रिय, जलस्तर धीरे-धीरे कम

“डीएम प्रशांत आर्य राफ्ट से पहुंचे झील के दूसरे किनारे, ग्रामीणों को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा”

स्यानाचट्टी (उत्तरकाशी)।  हिंदी न्यूज़ जनपद उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी क्षेत्र में बनी अस्थायी झील को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है। राहत की बात यह है कि झील का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे संभावित खतरे में कमी आई है।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य स्वयं मौके पर डटे हुए हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। सोमवार को उन्होंने राफ्ट के माध्यम से झील का निरीक्षण किया और दूसरी ओर फंसे स्यानाचट्टी के ग्रामीणों से सीधे वार्ता की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि झील को सुरक्षित तरीके से जल्द ही खोल दिया जाएगा और इस बीच उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।

डीएम प्रशांत आर्य ने राहत एवं बचाव दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन पूरी गंभीरता से तैयार है। वहीं ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।

भारी वर्षा व भूस्खलन के चलते बनी इस झील से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। हालांकि जलस्तर घटने और जिलाधिकारी के मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण का आश्वासन देने से लोगों में विश्वास बढ़ा है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी की पहल और प्रशासन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन का सहयोग उन्हें संबल प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button