“हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी, पॉक्सो सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज”
हरिद्वार।हिंदी न्यूज़ ,जनपद हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी सगी भांजी, जो कि नाबालिग है, को हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता द्वारा थाना कलियर में दी गई तहरीर में बताया गया कि नीटू पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम इमलीखेड़ा, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार (उम्र 30 वर्ष) ने अपनी नाबालिग भांजी से जबरन शारीरिक संबंध बनाए और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के माता-पिता का देहांत पहले ही हो चुका था। इसी कारण वह बीते कुछ माह से अपने फूफा के घर रह रही थी। इस दौरान आरोपी फूफा ने 5–6 माह से लगातार उसके साथ दुष्कर्म किया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना कलियर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व सुरागरसी के आधार पर दबिश देकर आरोपी को हज हाउस पिरान कलियर से हिरासत में लिया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
