थराली में अतिवृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर

“एसपी सर्वेश पंवार मौके पर, SDRF-NDRF भी रेस्क्यू में जुटी”

चमोली/थराली।हिंदी न्यूज़ ,बीती रात अचानक हुई अतिवृष्टि ने थराली क्षेत्र के कई इलाकों में जनजीवन को प्रभावित कर दिया। भारी बारिश के चलते कई घरों और रास्तों में पानी व मलबा भर गया। हालात बिगड़ते देख थाना थराली पुलिस ने देर रात ही मुस्तैदी दिखाते हुए प्रभावित ग्रामीणों को सतर्क किया और उन्हें घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया।

आज सुबह से ही पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें राहत व बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। थाना थराली पुलिस लगातार प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का काम कर रही है।

चमोली के पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार स्वयं घटनास्थल पर जाकर हालात का जायज़ा ले रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।

आपदा की गंभीरता को देखते हुए SDRF और NDRF की टीमें भी मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं, किंतु मार्ग कई स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। इससे राहत दलों को प्रभावित गांवों तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है।

थाना थराली पुलिस और प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी व्यक्ति को संकट में न आने दिया जाए। इसके लिए प्रभावित इलाकों में गश्त और निगरानी लगातार जारी है।स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही हालात सामान्य हो सकेंगे।

 (स्रोत: चमोली पुलिस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button