नैनीताल पुलिस की सराहनीय पहल: दो गुमशुदा नाबालिक सकुशल बरामद

नैनीताल।हिंदी न्यूज़ ओपुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से दो गुमशुदा नाबालिक बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। बच्चों के परिजनों ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया।

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने अधीनस्थों को गुमशुदगी से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता बरतने और शीघ्र कार्रवाई कर गुमशुदाओं की बरामदगी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में मल्लीताल और हल्द्वानी पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिकों को सकुशल बरामद किया।

 पहला मामले में (मल्लीताल) दिनांक 22 अगस्त 2025 को वंसू कन्वाल पुत्री रूपा देवी निवासी आईआर पाटा, मल्लीताल, घर से लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत और उप निरीक्षक दीपक सिंह कार्की के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित खोजबीन शुरू की। पुलिस की सतर्कता से बालक को मल्लीताल क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसकी माँ के सुपुर्द किया गया।

वही दूसरे मामले में (हल्द्वानी) कोतवाली हल्द्वानी में दर्ज मुकदमे के अंतर्गत राजलक्ष्मी पुत्री संजय सिंह, उम्र 17 वर्ष, निवासी कृष्णा कॉलोनी, जो 18 जून 2025 से लापता थी, की बरामदगी की गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन छानबीन और अथक प्रयासों के बाद बालिका को नोएडा, सेक्टर B-61 स्थित एक प्राइवेट कंपनी से सकुशल बरामद किया।

दोनों मामलों में बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सक्रियता व प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button