♦हादसे में एक युवती की मौत, एक अन्य की तलाश जारी
♦मुख्यमंत्री ने जताया शोक, प्रभावित परिवारों से धैर्य रखने की अपील
चमोली,।हिंदी न्यूज़ ,प्रदेश सरकार ने चमोली जनपद के आपदा प्रभावित थराली क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर तेज़ कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रभावितों को तुरंत और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनके उपचार व राहत कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली डॉ. अभिषेक गुप्ता से विस्तृत स्थिति की जानकारी ली। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। घायलों के उपचार के साथ ही मानसिक रूप से आहत लोगों की काउंसलिंग भी की जा रही है।
थराली सीएचसी में चार चिकित्सा अधिकारी छह स्टाफ नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक ड्राइवर और एम्बुलेंस सहित जीवनरक्षक दवाओं का प्रबंध किया गया है। वहीं एसडीएच कर्णप्रयाग से दो विशेषज्ञ चिकित्सक और दो अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। पीएचसी देवाल से भी एक चिकित्सक मौके पर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल छह मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जबकि अन्य दो दर्जन से अधिक घायलों का मौके पर ही उपचार हुआ।
इस बीच, जिला प्रशासन, पुलिस, एसडी आरएफ, एनडीआरएफ, सेना, एसएसबी और आईटीबीपी की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री धामी स्वयं हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन तथा जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि हादसे में अब तक एक युवती का शव बरामद हुआ है, जबकि एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री ने युवती के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रभावितों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
जिलाधिकारी चमोली श्री संदीप तिवारी ने बताया कि अब तक 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। सतलुज जल विद्युत निगम और जीएमवीएन के विश्राम गृहों को राहत शिविरों के रूप में अधिकृत किया गया है। हरमनी के पास मार्ग बहाल कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉकों के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।