एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 का समापन

♠”थाईलैंड को विजेता ट्रॉफी, भारत ने जीते 4 स्वर्ण पदक”

देहरादून,।हिंदी न्यूज़ ,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हिमाद्री आइस रिंक रजत जयंती खेल परिसर, रायपुर (देहरादून) में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी-2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने थाईलैंड को विजेता ट्रॉफी प्रदान की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह उत्तराखण्ड के लिए गर्व का क्षण है कि देश में पहली बार आयोजित हो रही इस अंतर्राष्ट्रीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता की मेजबानी देवभूमि को मिली है। प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से आए 200 से अधिक खिलाड़ियों ने नौ प्रतिस्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन किया।

 

भारत के खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक सहित कई पदक अपने नाम किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन भारत में शीतकालीन खेलों के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बनेगा और खिलाड़ियों को वैश्विक मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया मूवमेंट” जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखण्ड में हाल ही में सम्पन्न 38वें राष्ट्रीय खेलों ने राज्य को “खेलभूमि” के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। इन खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर इतिहास रचा और सातवाँ स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियमों का निर्माण और लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण उपलब्ध कराकर विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना तैयार की है। इसके चलते उत्तराखण्ड अब राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों का केंद्र बन रहा है।

मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर हिमाद्री आइस रिंक के जीर्णोद्धार का उल्लेख करते हुए कहा कि यह देश की एकमात्र ओलिंपिक स्टैण्डर्ड आइस रिंक है। 14 वर्ष बाद इस रिंक पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होना पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर विशेष सचिव श्री अमित सिन्हा, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री अमिताभ शर्मा, एशियन स्केटिंग यूनियन के प्रतिनिधि, उत्तराखण्ड आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल विभाग के अधिकारी, खिलाड़ी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button