जूडो में नैनीताल पुलिस का जलवा, हेड कांस्टेबल रवि राणा व महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने जीते ब्रॉन्ज मेडल

देहरादून।हिंदी न्यूज़ ,जनपद देहरादून में आयोजित 24वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय / वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में नैनीताल पुलिस के पुलिस कर्मियों ने अपने शानदार खेल कौशल से एक बार फिर जनपद का नाम रोशन किया है।

प्रतियोगिता में हेड कांस्टेबल रवि राणा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने भी 60 किलोग्राम भार वर्ग में दमदार खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नैनीताल पुलिस का गौरव बढ़ाया।

गौरतलब है कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस पर ही दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में सिल्वर मेडल हासिल किए थे। इस प्रकार अब तक दोनों पुलिसकर्मी कुल 04 मेडल (02 सिल्वर व 02 ब्रॉन्ज) जीत चुके हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय है, बल्कि समस्त नैनीताल पुलिस परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों से भी प्रेरणा लेने और खेलों में सक्रिय भागीदारी कर फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने की अपील की।

नैनीताल पुलिस परिवार ने भी हेड कांस्टेबल रवि राणा और महिला फायरमैन अर्चना चौधरी को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button