हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार विरोध: पटवारी परीक्षा पेपर लीक पर धामी सरकार का पुतला दहन, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़ ।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद राज्य भर में आक्रोश की लहर फैल गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसे धामी सरकार की ‘बड़ी विफलता’ और बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करार देते हुए मंगलवार को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए। हल्द्वानी में तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में आयोजित धरना और पुतला दहन कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार और आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व और निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने प्रमुख भूमिका निभाई। सुबह 11:30 बजे शुरू हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने धामी सरकार और UKSSSC के पुतले जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया। नारों से गूंज उठे बुद्ध पार्क में ‘पेपर लीक माफिया मुर्दाबाद’, ‘धामी सरकार हाय-हाय’ और ‘युवाओं का भविष्य बचाओ’ जैसे नारे लगातार गूंजते रहे।

रविवार 21 को सुबह 11 बजे शुरू हुई UKSSSC की पटवारी/लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की लिखित परीक्षा के मात्र 35 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र का एक सेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों द्वारा मिलान करने पर पाया गया कि वायरल हुए तीन पन्नों के प्रश्न बिल्कुल परीक्षा के ही थे। देहरादून पुलिस और UKSSSC की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा हुआ कि लीक हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से हुआ, जहां से एक सेट अभ्यर्थी खालिद मलिक को भेजा गया। इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें अभ्यर्थी का परिवार भी शामिल है।

आयोग ने परीक्षा को रद्द करने से इनकार करते हुए कहा कि केवल एक सेट लीक हुआ, जो पूरे परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करता। लेकिन छात्र संगठनों और विपक्ष ने इसे खारिज करते हुए पूरी भर्ती रद्द करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है। यह उत्तराखंड में हाल के वर्षों में चौथा ऐसा मामला है, जब UKSSSC परीक्षाओं में लीक की शिकायतें सामने आई हैं। परीक्षा में  पदों के लिए हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें पटवारी/लेखपाल के 180 पद प्रमुख थे। एडमिट कार्ड 15 सितंबर को जारी हुए थे और परीक्षा एक ही शिफ्ट में राज्य के 445 केंद्रों पर आयोजित हुई।

“कांग्रेस का आरोप: ‘सख्त कानून होने के बावजूद नाकामी, युवाओं के साथ धोखा’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने लीक को धामी सरकार की ‘नाकामी’ बताते हुए कहा कि राज्य ने देश का सबसे सख्त एंटी-चीटिंग कानून बनाया, लेकिन नकल माफिया पर लगाम नहीं लग पाई। उन्होंने इसे लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों का अपमान करार दिया और कहा, “यह लड़ाई युवाओं के हक की है। कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी।”

हल्द्वानी में विधायक सुमित हृदयेश ने संबोधित करते हुए कहा, “धामी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। पेपर लीक से छात्रों का एक साल का मेहनत बर्बाद हो गया। हम सरकार से परीक्षा रद्द करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।” महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट और जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने भी सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

“राज्य भर में प्रदर्शन: देहरादून से हरिद्वार तक आक्रोश”

कांग्रेस का यह विरोध केवल हल्द्वानी तक सीमित नहीं रहा। सोमवार से शुरू हुई श्रृंखला में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल समेत सभी जिला मुख्यालयों में पुतला दहन हुए। देहरादून में बेरोजगार संघ के साथ मिलकर सचिवालय मार्च निकाला गया, जहां सड़कें जाम हो गईं। हरिद्वार में सामाजिक कार्यकर्ता रितेश गौड़ के नेतृत्व में युवाओं ने सूखी नदी के पास प्रदर्शन किया। देहरादून में धारा 163 लागू कर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित किया गया।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा, “परीक्षा से पहले हमने आयोग से अपील की थी, लेकिन अनदेखी हुई। अब हम सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे।

कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन यहीं नहीं रुकेगा। यदि सरकार ने परीक्षा रद्द नहीं की और निष्पक्ष जांच नहीं कराई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। पार्टी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस लड़ाई में शामिल हों। 

यह घटना उत्तराखंड की भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े करती है। जहां एक ओर युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं उनके विश्वास को तोड़ रही हैं। क्या धामी सरकार इस संकट से उबर पाएगी? 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button