मंगल पड़ाव से रोडवेज तक खुद हटाले अतिक्रमण :2 दिन की मोहलत

मतलुब अहमद

हल्द्वानी– हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अब हल्द्वानी में जाम से मिलेगी जल्द निजात । जाम की वजह बनी दुकानों का अब टूटने की प्रक्रिया आगे बढ़ने की कवायद शुरू हो चुकी है।

जिसके तहत सड़क चौड़ीकरण की जद में आई मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानों का अतिक्रमण हटाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से व्यापारियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।

अब नोटिस के आधार पर व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है। इसके बाद 24 अगस्त से प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी और अतिक्रमण हटाया जाएगा।

बताते चले कि इस मामले में हल्द्वानी की नया सवेरा सोसाइटी की याचिका हाईकोर्ट ने मंगलवार को निस्तारित कर दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि कार्रवाई की जद में आने वालों यदि लगता है कि उनके हित प्रभावित हो रहे हैं तो वे संबंधित न्यायालय अथवा फोरम में अपना पक्ष रख सकते हैं।

हाईकोर्ट से याचिका के निस्तारण के बाद सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्याकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को तेज़ कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार को अतिक्रमण की जद में आ रहे 101 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। संबंधित लोगों को गुरुवार और शुक्रवार, दो दिन का समय खुद अतिक्रमण हटाने का दिया जा रहा है।

इन दो दिनों में स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है, उसके बाद 24 अगस्त को विभागीय एवं प्रशासनिक अमला कार्रवाई शुरू करते हुए अपने स्तर से अतिक्रमण हटाना शुरू कर देगा। बता दें कि इस दौरान सड़क के केंद्र बिंदु से दोनों ओर 12-12 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button