हल्द्वानी। नैनीताल जिले मे सुबह से लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में हल्द्वानी प्रशासन बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है। कल सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। देर रात सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने पुलिस की टीम के साथ कलसिया नाला, रकसिया नाला, देवखड़ी नाला और चंबल पुल की तरफ पहाड़ की ओर से आने वाले नाले का निरीक्षण किया।
उन्होंने नाले के किनारे रहने वाले लोगों से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीम भी प्रशासन के साथ लगातार लोगों से नाले के उफान पर आने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। फिलहाल बरसात को लेकर स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा बरसात को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद से प्रशासन शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करके हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।