क्लोरीन गैस के रिसाव को लेकर प्रशासन अलर्ट।

नैनीताल। सूखाताल क्षेत्र में 12 सितंबर को क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना ने लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। यह रिसाव पेयजल पंप हाउस से हुआ, जिससे आसपास के लोगों में खांसी, असहजता और आंखों में जलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हुईं। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को घरों से सुरक्षित निकालकरउन्हें खुलेऔर स्वच्छ स्थानों पर पहुचाया।

 एसपी हरबंस सिंह ने बताया कि यह क्लोरीन गैस का रिसाव था, जो पानी को स्वच्छ बनाने में इस्तेमाल होती है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। 

इस गम्भीर स्थिति से निपटने हेतु श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। श्री हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, श्री सुमित पांडेय सीओ भवाली, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।

स्थिति को नियंत्रित करने के बाद आसपास के 25-30 घरों को खाली करा दिया गया और राहत-बचाव का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button