रिपोर्ट । मतलुब अहमद
हल्द्वानी । नैनीताल के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट ने मंगलवार को हल्द्वानी के ब्लॉक कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर देश भर में इस योजना के अंतर्गत झुग्गियों और झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों का घर का सपना साकार हुआ है।
जनपद नैनीताल में इस योजना के तहत 695 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 568 लाभार्थियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से चाबियां सौंपी गईं। श्री भट्ट ने अपने संबोधन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पूरे भारत में 1 लाख 75 हजार परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं। सामान्यत: इन घरों के निर्माण में 125 दिन लगते हैं, लेकिन कोरोना काल के दौरान यह काम रिकॉर्ड 45-60 दिनों में पूरा हुआ।
उन्होंने प्रवासी मजदूरों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने परिवारों का ख्याल रखा, बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत अपने गांव में घर बनाने में भी सहयोग किया। साथ ही, उन्होंने 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाने की भी घोषणा की, जिससे स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।
इसके अलावा, श्री भट्ट ने हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए सांसद निधि से 5 लाख रुपये की घोषणा की।
वहीं मौजूद फतेहपुर पीपल पोखरा निवासी गीता देवी ने आवास की चाबी मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की और आभार व्यक्त किया। इसी तरह, ग्राम फतेहपुर के एक अन्य लाभार्थी जमन सिंह को भी सांसद अजय भट्ट ने आवास की चाबी सौंपी। अन्य लाभार्थियों ने भी आवास प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की और सांसद अजय भट्ट एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे