मतलुब अहमद
हल्द्वानी :बरेली के वाटर पार्क में डूबने से 12वीं की छात्रा अंजलि रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा मृतका के पिता राजेंद्र रावत की तहरीर पर हल्द्वानी के मुखानी थाने में दर्ज किया गया।
अंजलि, जो हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल की छात्रा थी, बाल दिवस के अवसर पर स्कूल टूर पर बरेली के फन सिटी गई थी। वहां यह दुखद घटना घटी। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा शव को निजी एंबुलेंस से मृतका के घर पहुंचाया गया।
पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और साजिश का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता के अनुसार, घटना स्थल बरेली में होने के कारण यह मामला इज्जतनगर थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।
फिलहाल, परिवार में मातम पसरा है और अंजलि का अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट पर किया गया। मामले की जांच बरेली पुलिस करेगी।