गुटका, तंबाकू और धूम्रपान से करें सावधान : विद्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन

मतलुब अहमद

गरमपानी,आयुष्मान कान्वेंट  विद्यालय में केयरिंग सोल्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गुटका, तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले स्वास्थ्य खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कैंसर के कारणों, रोकथाम और सही समय पर उपचार की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने केयरिंग सोल्स फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं।

फाउंडेशन के आरके शर्मा ने बताया कि गुटका, तंबाकू और धूम्रपान कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का मुख्य कारण हैं। प्लास्टिक के बर्तनों में भोजन के उपयोग को भी स्वास्थ्य के लिए घातक बताया गया। उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं है और सही समय पर उपचार से इसे हराया जा सकता है।

शर्मा ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस जागरूकता को अपने परिवार और समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाएं। प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी और अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, संतोष कुमार, नीलम जोशी, प्रीति मंगच्वाड़ी, हेमा बिष्ट, सपना, निशा, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, गीता बिष्ट, मनीषा और पूजा पिनारी सहित कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

यह आयोजन छात्रों को न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग करने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव का वाहक बनने की प्रेरणा भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button