नैनीताल पुलिस का बड़ा अभियान: नशीले इंजेक्शन और अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मतलुब अहमद

नैनीताल, उत्तराखंड: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जिले को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए 06 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, अवैध कच्ची शराब और अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए  रामनगर पुलिस ने अजय थापा, पुत्र खड़क सिंह निवासी काली बस्ती, चिलकिया, रामनगर के पास से 20 नशीले इंजेक्शन (10 Buprenorphine और 10 Avil) बरामद कर कानूनी कार्रवाई  करते हुए NDPS Act की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक नीरज चौहान, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद, कांस्टेबल प्रयाग और बिजेंद्र गौतम मौजूद रहे।

वहीं कोतवाली लालकुआं मे पुलिस ने डार्बी फील्ड टांडा रेंज जंगल से कार्यवाही करते हुए अरमान अली, पुत्र उस्मान अली निवासी लालकुआं को 110 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । और कानूनी कार्रवाई करते हुए  आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल आनंदपुरी, कांस्टेबल तरुण मेहता आदि शामिल रहे।

कोतवाली   हल्द्वानी मे भी  आकाश, पुत्र सन्तोष कुमार  के व्यक्ति निवासी राजपुरा, को 62 पव्वे बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार कर  आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा

गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल सतवीर सिंह, कांस्टेबल विजय भारद्वाज   शामिल हुए

और वही खन्स्यु पुलिस ने सिमलिया बैण्ड के पास से दौरान चेकिंग वाहन संख्या uk04 ता 71 22 जगदीश चंद्र रुवाली, पुत्र मुरलीधर रुवाली निवासी ग्राम माटेला पतलोट निवासी मटेला, खन्स्यु को  23 बोतल अवैध शराब (12 देशी मसालेदार, 11 अंग्रेजी व्हिस्की) के साथ गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई  करते हुए 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष विजयपाल सिंह, उपनिरीक्षक नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल महेश मर्तोलिया, कांस्टेबल विशालदीप शामिल हुए।

वही थाना कालाढूंगी मे महेंद्र पाल सिंह, पुत्र स्वर्गीय प्रताप सिंह कार्की निवासी गुलजारपुर रामसिंह चकलुवा को  53 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा शराब के साथ दबोचा और कानूनी कार्रवाई मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी टीम मे कांस्टेबल अमनदीप सिंह, अखिलेश तिवारी, किशन नाथ शामिल रहे।

वहीं कनकपुर रोड बेलपडाव मे भी बडी कार्रवाई करते हुए निरवेल सिंह, पुत्र मनजीत सिंह निवासी उदयपुरी चौकी बेलपडाव को 38 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए  आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज  किया।

पुलिस टीम  मे  उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी, हेड कांस्टेबल शादाब खान, कांस्टेबल राजा गौतम, अशोक कुमार शामिल रहे।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अभियान को जारी रखने और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नैनीताल पुलिस युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में खौफ और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button