अवैध गैस रिफिलिंग: पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार , सिलेंडर और उपकरण बरामद

मतलुब अहमद

हल्द्वानी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत, 04 दिसंबर 2024 को सूचना के आधार पर एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के निर्देशन और सीओ हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव के नेतृत्व में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडरों में रिफिलिंग करते हुए गिरफ्तार किया।

ये दोनों आरोपी हल्द्वानी के डहरिया प्रगति विहार फेस 4 में एक टिन शेड में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहे थे। पुलिस ने मौके से 27 सिलेंडर और रिफिलिंग से संबंधित कई उपकरण बरामद किए।

इस मामले में रोहितअरोरा (36 वर्ष), निवासी गौजाजाली उत्तर, दुर्गा कॉलोनी, बरेली रोड हल्द्वानी विपिन कुमार (35 वर्ष), निवासी हीरानगर हल्द्वानी कोकोतवाली हल्द्वानी में FIR नंबर 420/24, धारा 3/7 E.C. Act के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है। 

एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा (ROLEX कंपनी) दो  एसी कृषि स्प्रे पंप (FOGI कंपनी और बिना कंपनी के स्टिकर के) एक बांसुरी और दो रेगुलेटर,15 घरेलू गैस सिलेंडर,12 कमर्शियल गैस सिलेंडर आरोपी के पास से बरामद किया गया।

पुलिस टीम  मे व0उ0नि0 रोहताश सिंह सागर ,एस आई प्रवीण कुमार ,अ0उ0नि0 राजेन्द्र मेहरा ,जगमोहन सिंह नेगी (पूर्ति निरीक्षक),दिव्या अहीन पाण्डे (क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हल्द्वानी) ,अरूण खुल्बे (पूर्ति निरीक्षक) ,सुबोध त्रिपाठी (पूर्ति निरीक्षक) मय पुलिस बल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button