मतलुब अहमद
नैनीताल। महिला सुरक्षा और सड़क पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार नैनीताल पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। “ऑपरेशन रोमियो” के तहत पुलिस ने होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 91 अराजकतत्वों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी मीणा के आदेश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 442 वाहन चालकों पर चालान कर 1,07,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया
वाहन जब्ती और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाई करते हुए सीज वाहन 32,1 बस,3भारी वाहन,7 टैक्सी,2 रिक्शा,19 मोटरसाइकिल लाइसेंस निरस्तीकरण 40 डीएल निरस्त किए गए।
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी तरह के अराजक व्यवहार से बचने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।