लक्ज़री कार मे चल रहा था बार : तस्कर गिरफ्तार

मतलुब अहमद

हल्द्वानी, जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशे के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंगअभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने रानीखेत रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लक्ज़री वाहन में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया।

रामनगर पुलिस ने एम.जी. हैक्टर (वाहन संख्या HR 98 K 7535) में अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त मे लल्लन कुमार पुत्र स्व. तेज नारायण राम, निवासी ND-19, प्रीतमपुरा, दिल्ली।एनड्रस केसी पुत्र कान्तन, निवासी थाना आवडी, जिला कान्जीपुरम, तमिलनाडु (उम्र 27 वर्ष) इनके पास से हजारो रुपए की बियर बियर कैन बरामद की गई है

गिरफ्तार तस्करों पर कानूनी कार्यवाही करते इनके खिलाफ थाना रामनगर में एफआईआर दर्ज आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम मे हे.का. तालिब  हुसैन का.प्रयाग कुमार का.महबूब आलम का जसवीर सिंह शामिल रहेरामनगर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करों पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button