मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, दुसरे बेटे की हालत गंभीर

मतलुब अहमद

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना रात 2 से 3 बजे के बीच हुई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और तुरंत मदद के लिए पहुंचे।

हादसे में शबाना (45) पत्नी आरिफ सैफी और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बड़ा बेटा अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह खून से लथपथ थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

जल्दबाजी में हुआ ये हादसा,परिवार मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहा था। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के बाजार क्षेत्र में देर रात आग लगने के कारण उनकी सिलाई मशीन की दुकान को खतरा था। इसी वजह से वे जल्दी लौटने की कोशिश में थे।

इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button