मतलुब अहमद
लालकुआं, नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, जिले के सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने और वारंट की शत-प्रतिशत तामील के आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन एवं सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 15 दिसंबर 2024 को 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया।
इसमें इरफान खान उर्फ सादाब पुत्र चांद मिया निवासी: एच-8, नगर पंचायत आवास, लालकुआं, नैनीताल उम्र: 21 वर्ष दीपक शर्मा पुत्र जय प्रकाश शर्मा निवासी: केयर ऑफ संतोष कुमार, वार्ड नं0 6, रेलवे लाइन, थाना लालकुआं उम्र: 24 वर्ष राजबहादुर,पुत्र जंग बहादुर निवासी संजयनगर बजरी कंपनी, थाना लालकुआं, नैनीताल उम्र 28 वर्ष किशोर मंडल पुत्र कृष्ण मंडलनिवासी राजीवनगर,बंगाली कॉलोनी, थाना लालकुआं, नैनीताल उम्र: 32 वर्ष इन आरोपियों पर कहीं अपराध दर्ज
पुलिस टीम व0उ0नि0 हरेन्द्र सिंह नेगी कांस्टेबल तरुण मेहता कांस्टेबल दलीप कुमार शामिल रहे।लालकुआं पुलिस द्वारा अपराधियों पर की जा रही इस तरह की कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सराहनीय कदम है।