रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी, नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जनपद में युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान तेजी से चल रहा है। इस एक माह के विशेष अभियान के दौरान चोरगलिया पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 198 पाउच अवैध शराब बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
चेकिंग के दौरान, पुलिस ने मौ. फिरोज पुत्र मौ. अबरार निवासी वार्ड नं. 24, किदवई नगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 21 वर्ष को रोका। तलाशी के दौरान उसकी स्कूटी UK04-W-0858 (Hero Maestro) से 103 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
वहीं दूसरे मामले की कार्रवाई में पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र करन सिंह निवासी वार्ड नं. 24, किदवई नगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 95 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तारी टीम मे उ.नि. बलवीर सिंह,हेड.कानि. विशेष बाबू,रि.कानि. धनी चंद और हे.कानि. जगदीश सिंह ,कानि. भारत भूषण, हो.गा. राजकुमार शामिल रहे
पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।