रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत लालकुआं पुलिस ने नव वर्ष के अवसर पर अवैध शराब और सट्टे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की।
“तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, 205 पाउच कच्ची शराब बरामद”
थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। संजीव पुत्र बिंद्रा प्रसाद (निवासी प्रेम का ढाबा, अवंतिका पुल के पास) को 61 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ अंबेडकर नगर से पकड़ा गया।
शेर सिंह पुत्र भोला सिंह (निवासी बजरी कंपनी) को 96 पाउच कच्ची शराब के साथ झोपड़पट्टी के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया।भोपाल साहब पुत्र लाल सिंह (निवासी मोटाहल्दु) को तेल डिपो चौराहे से 48 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। इनके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
नव वर्ष के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने अवंतिका पुल के पास नत्थू शाह पुत्र सूर्य शाह (निवासी इंदिरा नगर) को अवैध सट्टा खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया। उसके पास से सट्टा पर्ची, पेन, और 2190 नगद बरामद किए गए। अभियुक्त के खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल पूरन सिंह रायपा,कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, कमल बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट अपर उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र अ.उ.नि. प्रेम बल्लभ जोशी ,कांस्टेबल तरुण मेहता, आनंदपुरी, दिलीप कुमार, प्रहलाद सिंह, अनिल शर्मा, मनीष कुमार शामिल रहे।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशा और सट्टे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नव वर्ष पर जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।