रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल। नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग और यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले 11 युवकों को कालाढूंगी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
सूचना मिली कि नैनीताल रोड पर कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि स्विफ्ट (UP22AW-6145) और I-20 (UK01D-0992) कारों में सवार युवक न केवल शराब पी रहे थे, बल्कि सड़क पर रेस भी कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए 11 युवकों को गिरफ्तार किया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए युवकों में रामपुर, भवाली और अल्मोड़ा के निवासी शामिल हैं। इनमें से कुछ की उम्र 18 वर्ष से भी कम है।जिसमें मौ.अमर शम्सी 18 वर्ष,अरमान अली, 18वर्ष,सुमेर अहमद शम्सी 26,वर्ष मुस्तकीम जाबेद 25,वर्ष ,नानित नदीम ,23वर्ष,अफीक अख्तर ,17 वर्ष,अमान अहमद ,17 वर्ष,हितेश कुमार, 21वर्ष,राहुल सिंह नेगी 24वर्ष,संदीप, 23वर्ष,गौरव 23 वर्ष आरोपियों को हवालात के हवाले किया।
गिरफ्तारी टीम मे इस कार्रवाई में उप निरीक्षक नीशू गौतम, उपनिरीक्षक तनवीर आलम, हेड कांस्टेबल राजाराम, कानि अखिलेश तिवारी और कानि मनोज द्विवेदी शामिल रहे।
पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि नए साल के जश्न की आड़ में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।