जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने ठंड में जरूरतमंदों की मदद ,पेश की इंसानियत की मिसाल,

मतलुब अहमद

हल्द्वानी: इन कड़ाके की ठंड में, जमीयत उलेमा-ए-हिन्द (मौलाना अरशद मदनी) के कार्यकर्ताओं ने इंसानियत और खिदमत-ए-खल्क की मिसाल पेश करते हुए रात के समय सड़क किनारे सो रहे जरूरतमंदों को लिहाफ़ उढ़ाकर मदद पहुंचाई।

 

जमीयत उलेमा-ए-हिन्द, ज़िला नैनीताल के अध्यक्ष मौलाना मुकीम क़ासमी ने बताया कि संगठन हर साल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आता है। उन्होंने कहा, “हम दो तरीकों से मदद करते हैं। एक ओर, पर्ची सिस्टम के माध्यम से लिहाफ़ वितरित करते हैं, और दूसरी ओर, सड़क किनारे खुले में सो रहे लोगों को रात में लिहाफ़ देकर उनकी मदद करते हैं।

 

जमीयत का यह कदम ठंड में परेशानहाल लोगों के लिए राहत बनकर आया है और इस सेवा को समाज के सभी वर्गों से सराहना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button