मुक्तेश्वर पुलिस ने चरस के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट मतलुब अहमद

नैनीताल, जिले को नशामुक्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। मुक्तेश्वर पुलिस ने कालापातल से ज़स्टा रिज़ॉर्ट जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से कुल 1 किलो 643 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

एसएसपी नैनीताल ने निर्देश दिए हैं कि नए साल के जश्न के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में, पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल संख्या UK04L 9610 पर सवार तीन युवकों को रोका गया। उनकी तलाशी में 792.5 ग्राम, 403 ग्राम और 447.5 ग्राम चरस बरामद हुई। तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी मे नितिन सिंह 21 वर्ष,निवासी ग्राम लोध, थाना मुक्तेश्वर हरिश्चंद्र 21 वर्ष,निवासी हरिनगर अकसोड, थाना मुक्तेश्वर,रोहित कुमार 23वर्ष निवासी हरिनगर अकसोड, थाना मुक्तेश्वर के पास से1 किलो 643 ग्राम चरस बरामद किया गया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे आसपास के क्षेत्रों से चरस एकत्र कर हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। हालांकि, पुलिस की सघन चेकिंग के कारण वे गिरफ्तार हो गए।

गिरफ्तारी टीम,उपनिरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली,हेड कांस्टेबल जीवन गोस्वामी,कांस्टेबल मोहम्मद,असलम,कांस्टेबल कोस्तुब कन्याल,कांस्टेबल जयबीर सिंह शामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल ने जनता से अपील की है कि वे नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button