रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल: नववर्ष के आगमन को ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन सैनेटाइज” अभियान चलाया गया। यह अभियान हल्द्वानी, लालकुआं और रामनगर सर्किल के थाना क्षेत्रों में दोपहर से देर शाम तक चला।
सघन चेकिंगअभियान के तहत 344 होटल, 209 ढाबे, 201 ठेले तथा कुल 1675 व्यक्तियों की गहन चेकिंग की गई। पुलिस ने 285 लोगों का सत्यापन किया और 378 संदिग्ध व्यक्तियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 1.09 लाख रुपये जुर्माना वसूला।
चेकिंग अभियान में डॉग/बम स्क्वॉड को भी शामिल किया गया। इस दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, और सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने हल्द्वानी, बनभूलपुरा, काठगोदाम, रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी, मुखानी और चोरगलिया क्षेत्रों में सघन चेकिंग की।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि यह अभियान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया था। पुलिस की सतर्कता से किसी भी आपराधिक गतिविधि को रोकने में मदद मिलेगी।
नैनीताल पुलिस का यह कदम नववर्ष के जश्न के बीच सुरक्षाको प्राथमिकता देने की एक प्रभावी पहल मानी जा रही है।