रिपोर्ट,मतलुब अहमद नैनीताल,राजस्थान के कोटा से नैनीताल घूमने आए एक परिवार की खुशी उस समय मातम में बदल गई जब उनकी 5 वर्षीय बच्ची भीड़भाड़ वाले भोटिया मार्केट के पास उनसे बिछड़ गई। घबराए हुए परिवार के मुखिया ने मल्लीताल स्थित पुलिस और सीपीयू कर्मियों से मदद मांगी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मल्लीताल कोतवाली के आरक्षी सुखदेव राणा, सीपीयू के आरक्षी सुंदर सिंह और ओसाद अहमद ने तुरंत सक्रियता दिखाई। बच्ची की खोजबीन के लिए टीम ने अलग-अलग दिशाओं में प्रयास शुरू किए और घटना की जानकारी डीसीआर को दी।
तलाशी के दौरान मालरोड पर पुलिस कर्मियों को बच्ची रोते-बिलखते हुए मिली। उसे तत्काल रिक्शा स्टैंड मल्लीताल चौकी लाया गया। इसके बाद बच्ची के पिता को बुलाकर पहचान की पुष्टि करने के बाद बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय जनता और पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस की जमकर प्रशंसा की। बच्ची के माता-पिता ने पुलिस टीम को दिल से धन्यवाद दिया और उनकी मुस्तैदी को सराहा। पुलिस और सीपीयू की त्वरित कार्यवाही से न सिर्फ एक परिवार को उनकी खोई हुई बच्ची मिली बल्कि एक अनहोनी को होने से पहले ही रोक लिया गया।
नैनीताल पुलिस एक बार फिर साबित कर चुकी है कि वह जनता की सुरक्षा और सहायता के लिए सदैव तत्पर है।