रिपोर्ट, मतलुब अहमद
देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में सचिव समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य के पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के संतुलन के लिए ‘‘नौ सूत्र प्रगति प्रकृति संतुलन मिशन’’ को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के सचिवों से सुझाव मांगे गए और मिशन को सफल बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने पर बल दिया।
मुख्य सचिव ने सचिव कृषि को बदलती जलवायु के तहत जैविक कृषि, मृदा संरक्षण और कुशल सिंचाई प्रबंधन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।
सचिव पर्यटन को राज्य में ईको-सर्टिफिकेशन, वेस्ट मैनेजमेंट और ईको-टूरिज्म नीतियों को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने सचिव उद्योग को ग्रीन टेक्नोलॉजी के उपयोग से उद्योगों में सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कहा। साथ ही, सचिव ऊर्जा को छोटे जल विद्युत परियोजनाओं और सौर ऊर्जा के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।
सचिव आवास एवं लोक निर्माण विभाग को जलवायु अनुकूल आवास और सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।मुख्य सचिव ने अन्य राज्यों और देशों में अपनाई गई सफल योजनाओं का अध्ययन कर उन्हें उत्तराखंड की पारिस्थितिकी के अनुकूल लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के. सुधांशु, श्री एल. फैनई, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम सहित अन्य विभागों के सचिव उपस्थित रहे।