निर्वाचन प्रशिक्षण: पोलिंग अधिकारियों को तटस्थता व जिम्मेदारी का पाठ

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

नैनीताल,मेडिकल कॉलेज सभागार में बुधवार को 573 पोलिंग अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें पोलिंग अधिकारियों की शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में तटस्थता और सटीकता आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान के दौरान मतदाता की सही पहचान सुनिश्चित करें और मतपत्र की अखंडता व गोपनीयता बनाए रखें और दिये  प्रमुख दिशा निर्देश,मतदान से पहले मतदाता की पहचान सही तरीके से की जाए।मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री या उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह संबंधित चीजें न हों।पीठासीन अधिकारी मतदान के दौरान होने वाली घटनाओं का तथ्यात्मक विवरण अपनी डायरी में दर्ज करें।मास्टर ट्रेनरों ने अधिकारियों को मतपेटियों में प्रयोग होने वाले पत्र-मुद्राओं और पेपर सील की जांच, मतपत्र लेखा-जोखा, प्रारूप-19, निर्वाचन अभिलेख, और सामग्री जमा करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदान समाप्त होने पर मतपेटी की सील को सुरक्षित रखने के महत्व पर भी बल दिया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, मास्टर ट्रेनर एचबी चंद और आरपी पांडे समेत सभी पोलिंग अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्बाध रूप से संपन्न कराना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button