रिपोर्ट, मतलुब अहमद
गंगोलीहाट पिथौरागढ़ ,जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को श्री रामेश्वर महादेव शिवालय और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और श्मशान घाट में एप्रोच रोड, शौचालय, पेयजल, विद्युत, चेंजिंग रूम, धर्मशाला और अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों की आवश्यकता को लेकर ग्रामीणों और मुख्य पुजारी से चर्चा की।
“मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत कार्य प्रस्तावित”उल्लेखनीय है कि श्री रामेश्वर महादेव शिवालय का सौंदर्यीकरण और विस्तारीकरण मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत मानस खंड योजना में प्रस्तावित है। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
“एप्रोच रोड का कार्य कल से होगा प्रारंभ”जिलाधिकारी ने सिंचाई खंड के अभियंता को स्थल निरीक्षण के बाद एप्रोच रोड का स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने कच्चे रास्ते को आवागमन के लिए धनराशि तत्काल स्वीकृत कर कार्य शुक्रवार से ही प्रारंभ करने के आदेश दिए। यह सुनिश्चित किया गया कि आगामी मकर संक्रांति मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
“जल स्रोतों और पेयजल योजनाओं का निरीक्षण”निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने मंदिर परिसर के पास प्राकृतिक जल स्रोत की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्रोत का स्थलीय निरीक्षण कर स्टीमेट तैयार करने को कहा। जल जीवन मिशन के तहत बेल पट्टी पंपिंग योजना की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
“सड़क चौड़ीकरणऔरविस्तारीकरण के निर्देश”जिलाधिकारी ने श्री रामेश्वर महादेव शिवालय तक के सड़क मार्ग का 4 किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया। ग्रामीणों द्वारा जल स्रोत से घरों तक पेयजल आपूर्ति होने के कारण सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधा को लेकर जिलाधिकारी ने समाधान निकाला। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल सड़क का चौड़ीकरण और विस्तारीकरण करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु मंदिर तक अपने वाहनों से पहुंच सकें।
“मेले की व्यवस्थाओं की तैयारी”जिलाधिकारी ने जिला पंचायत पिथौरागढ़ को मेले के दौरान साफ-सफाई, शौचालय और अन्य सुविधाओं के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
निरीक्षण में उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट यशवीर सिंह, जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग के अभियंता, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।