चलती बसों में चोरी की घटनाओं का खुलासा, नैनीताल पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

हल्द्वानी,नैनीताल पुलिस और एसओजी ने चलती बसों में यात्रियों के बैग काटकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया है।

बताते चले कि मामले का खुलासा दिनांक 7 नवंबर 2024 को महिला कॉन्स्टेबल सोनिया द्वारा हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि रोडवेज बस में यात्रा के दौरान अज्ञात चोरों ने उनका ट्राली बैग काटकर उसमें रखे हैंडपर्स से सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस अधीक्षक  प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में टीम ने अलग-अलग स्थानों पर निगरानी शुरू की।18 नवंबर 2024 को घटना में शामिल चार अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। शेष अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत रही। 9 जनवरी 2025 को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मौ.सईद खान  29  वर्ष पुत्र कसरत अली, निवासी पुष्टी इब्राहिमपुर, मुजफ्फरनगर,उ.प्र.इसरत अली उर्फ बड्डा 40 वर्ष पुत्र जमील अहमद, निवासी पाकीजा कॉलोनी, काशीपुर, उधमसिंह नगर।मौ. यामीन उर्फ भुल्लड़ 29 वर्ष पुत्र अनवर अली, निवासी ग्राम व थाना कुण्डा, उधमसिंह नगर। जिनके पास से मंगलसूत्र,दो अंगूठियां,दो जोड़ी झुमके,एक चैन,एक जोड़ी कान के कुंडल,मंगलसूत्र का पेंडल,सोने धातु के 6 टुकड़े आरोपियों से मिले।

इस सफलता में निम्न पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:उप निरीक्षक रोहताश सिंह (हल्द्वानी कोतवाली)प्रभारी एसओजी संजीत राठौर उप निरीक्षक विजय कुमार, दिनेश जोशी, फिरोज आलम हैड कॉन्स्टेबल पूरन सिंह, ललित श्रीवास्तव (एसओजी)कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह, नवीन राणा, चंदन (एसओजी), संतोष बिष्ट (एसओजी), राजेश बिष्ट (एसओजी)

इससे पहले इस गिरोह के सदस्यों ने रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन और कई बसो को भी अपना निशाना बनाया करते थे। पुलिस टीम ने गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम की अहम भूमिका रही

गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना मुखानी और कालाढूंगी क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था। इन मामलों में भी एफआईआर दर्ज है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button