नागर निकाय चुनाव 2024-25: प्रेक्षकों की बैठक में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने नागर निकाय निर्वाचन 2024-25 के तहत प्रेक्षकों की बैठक आयोजित की। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रेक्षकों को उनकी भूमिका, आदर्श आचार संहिता, मतदान प्रक्रिया और निर्वाचन व्यय की जानकारी दी गई।

आयुक्त ने बताया कि प्रेक्षकों की भूमिका निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालन और प्रत्याशियों द्वारा व्यय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही, मतदान और मतगणना की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।

सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने राजनीतिक दलों और उनके चुनाव चिन्हों की जानकारी साझा की। उन्होंने जनपदों में मतदाताओं की संख्या और निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े दायित्वों पर प्रकाश डाला।

संयुक्त सचिव  कमलेश मेहता ने आदर्श आचार संहिता के पालन की महत्ता पर जोर दिया, जबकि वित्त नियंत्रक श्री वीरेंद्र रावत ने व्यय सीमा और उसके अनुवीक्षण के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान, उपायुक्त  प्रभात कुमार सिंह ने मतदान और मतगणना प्रक्रिया की बारीकियों पर चर्चा की और प्रेक्षकों से निष्पक्षता बनाए रखने की अपील की।

बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button