रिपोर्ट, मतलुब अहमद
रामनगर,रामनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि बरामद की है।
शिकायतकर्ता नजाकत अली, निवासी सराय गली, सब्जी मंडी, रामनगर ने 13 जनवरी 2025 को थाना रामनगर में तहरीर दी थी कि जब वह परिवार सहित काशीपुर गए हुए थे, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लगभग 6 तोला सोने-चांदी के आभूषण (कीमत करीब 4.50 लाख रुपये) और 30,000 रुपये नकद चोरी कर लिए।शिकायत के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर कर मामला दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक सुरभि राणा को सौंपी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी राहुल कुमार पुत्र स्व. वंशीलाल निवासी नई बस्ती, पुछड़ी, रामनगर उम्र 24 वर्ष को चोरपानी रेलवे मैदान के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 15,000 रुपये नकद बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी के शेष 15,000 रुपये खर्च हो गए हैं, जबकि चोरी किए गए आभूषण विपिन सैनी निवासी नई बस्ती, फिरोजपुर, लालढांग, थाना काशीपुर को सौंप दिए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विपिन सैनी को हल्दुआ के पास डेल्टा फैक्ट्री गेट से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के सभी आभूषण बरामद कर लिए।
गिरफ्तारी टीम मे ,उ,नि,मनोज नयाल उपनिरक्षक सुरभि राणा,कानि,महबूब आलम कानि, जसवीर सिंह कानि,विपिन शर्मा,कानि ,संजय दोसाद,शामिल रहे।
“रामनगर पुलिस ने तमंचे के दम पर गुंडागर्दी करने वाले युवक को दबोचा”रामनगर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गुंडागर्दी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर का तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और एक लोहे का रॉड लगा गिरारी नुमा पाटल बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आगामी नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि सांवल्दे और आसपास के क्षेत्रों में एक व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ घूमकर लोगों में भय फैला रहा है।
गठित पुलिस टीम ने 19 जनवरी 2025 को मालधनचौड़ नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध ऑल्टो कार (नंबर UK04F8800) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन चालक राशिद पुत्र बाबू खान उर्फ हब्बू निवासी सांवल्दे पूर्व नई बस्ती, रामनगर उम्र 21 वर्ष के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए।
बताते चले की आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। गिरफ्तार आरोपी राशिद पहले भी अवैध हथियारों के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम मे उ,नि,जोगा सिंह,कानि मंजीत सैंगर,कानि,कमल कुमार, कानि,धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर संख्या 22/25 के तहत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।