हल्द्वानी में नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के तहत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। काठगोदाम पुलिस ने हैड़ाखान रोड वन बैरियर के पास चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.206 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार (UK04 G3379) भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बच्ची राम पुत्र रामलाल निवासी पुरानी आईटीआई एक्सिस बैंक वाली गली, बरेली रोड, हल्द्वानी के रूप में हुई है। उसका मूल निवास स्थान ग्राम सालिया कोट, कश्यालेख, जिला नैनीताल है। आरोपी के खिलाफ थाना काठगोदाम में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस को खंस्यू हैड़ाखान क्षेत्र से लाकर हल्द्वानी मंडी क्षेत्र में फुटकर में बेचकर अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लाया था।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, प्रभारी चौकी हैड़ाखान उपनिरीक्षक नीतू सिंह, थाना काठगोदाम, हेड कांस्टेबल मनोज राणा, चौकी हैड़ाखान शामिल रहे।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button