युवा प्रत्याशी सैफ अली सिद्दीकी की वार्ड नंबर 24 की जनता से अपील, गुमराह करने वालों से बचने की सलाह

रिपोर्ट,मतलुब अहमद

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के वार्ड नंबर 24 से पार्षद पद के प्रत्याशी सैफ अली सिद्दीकी ने वार्ड की जनता से अपील जारी की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि वार्ड में बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, लेकिन जनता को झूठे आश्वासनों से गुमराह किया जा रहा है।

सैफ अली सिद्दीकी ने कहा कि सरकारी स्कूल खोलने का वादा किया जा रहा है, जबकि नियमों के अनुसार प्राइमरी स्कूल के लिए कम से कम 1 किलोमीटर और उच्च प्राथमिक विद्यालय के लिए 3 किलोमीटर के दायरे में कोई अन्य स्कूल नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले से ही वन भूलपुरा में गपूर बस्ती से मात्र 400 मीटर की दूरी पर एक प्राथमिक विद्यालय उपलब्ध है, ऐसे में जनता को गलत जानकारियों से सतर्क रहने की जरूरत है।उन्होंने वार्ड नंबर 24 के नागरिकों से समर्थन मांगते हुए 10 महत्वपूर्ण वादे किए हैं, जिनमें मुख्य रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:

♦1. रेलवे विवाद: माननीय उच्चतम न्यायालय में रेलवे विवादित भूमि से संबंधित याचिका की पुरजोर पैरवी की जाएगी।

♦2. सफाई व्यवस्था: वार्ड में नालियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

♦3. सरकारी योजनाओं की जानकारी: समाज कल्याण, श्रम विभाग, जिला उद्योग केंद्र और नगर निगम की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाएगा।

♦4. सीवर लाइन: वार्ड में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।

♦5. गरीबों के राशन कार्ड: बीपीएल और अंत्योदय कार्ड बनवाए जाएंगे।

♦6. पेयजल संकट: पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।

♦7. पेंशन योजनाएं: विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, तलाकशुदा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

♦8. 24×7 सहायता: वार्ड वासियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय उपलब्ध रहेंगे।

♦9. मजदूर कल्याण: लेबर कार्ड, मजदूरों के बच्चों की शिक्षा सहायता, विवाह सहायता और टूल किट जैसी सुविधाएं दिलाई जाएंगी।

♦10. लोन सुविधा: नगर निगम से लोन दिलाने की प्रक्रिया में मदद की जाएगी।

सैफ अली सिद्दीकी ने कहा कि वह वार्ड की जनता के हर मुद्दे को गंभीरता से लेंगे और विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे सही निर्णय लें और क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें समर्थन दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button