हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पी.एम.के.एस.वाई) के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक सिंचाई कार्ययोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को ऐसी योजनाओं पर काम करने को कहा, जिनसे किसानों की आजीविका सुदृढ़ हो और दीर्घकालिक लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतीकरण 15 फरवरी 2025 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे राजस्व गांव और ग्राम पंचायतों का चयन किया जाए, जहां पारंपरिक कृषि, नगदी फसलें, उद्यान और औद्यौनिक फसलों पर अच्छा कार्य हो रहा है। इसके तहत विभिन्न योजनाओं का कन्वर्जेंस कर क्लस्टर आधारित कृषि और औद्यानिकी को बढ़ावा देकर समग्र विकास किया जा सके, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो। उन्होंने गांव स्तर पर सभी प्रस्तावित संरचनाओं के प्राकलन समय पर तैयार करने के भी निर्देश दिए।

सिंचाई और लघु सिंचाई विभाग को अपनी नहरों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने उन क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने के निर्देश दिए, जहां पारंपरिक सिंचाई से हटकर पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई प्रणाली विकसित की जा सकती है।

बैठक में कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई, सिंचाई, पेयजल और अग्रणी बैंक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button