रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल। आगामी नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन और नगर क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह के नेतृत्व में कोतवाली मल्लीताल और थाना तल्लीताल पुलिस ने संयुक्त रूप से नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च सूखाताल मल्लीताल से शुरू होकर चीना बाबा तिराहा, बड़ा बाजार, घोड़ा स्टैंड, मॉल रोड होते हुए तल्लीताल डॉट, तल्लीताल बाजार और हरिनगर से वापस डॉट चौराहे तक निकाला गया।
इस दौरान पुलिस ने जनता से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपील की और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शांति भंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में नगर क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल उमेश कुमार मालिक, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा सहित पुलिस बल एवं आईआरबी की एक प्लाटून शामिल रही।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति चुनावी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।