रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी: नैनीताल जिले में नगर निकाय चुनाव 2025 के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। 23 जनवरी 2025 को जिले के विभिन्न मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को रवाना किया गया।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में आयोजित ब्रीफिंग में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र और एसपी सिटी हल्द्वानी व नोडल अधिकारी निर्वाचन श्री प्रकाश चंद्र ने सुरक्षा कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
ब्रीफिंग के मुख्य बिंदु, सुरक्षा कर्मी निर्वाचन दल के साथ मतदान केंद्रों तक जाएंगे। मतदान परिसरों के 100 मीटर दायरे में धारा 163 बीएन एस एस लागू रहेगी।
आचार संहिता के तहत मतदान स्थल पर पोस्टर, बैनर और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा। मतदाताओं को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रयास पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा कर्मियों को अनुशासन में रहकर ड्यूटी निभाने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।निर्वाचन ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित रहेगा।
मतदान केंद्र पर केवल पीठासीन अधिकारी की अनुमति से ही प्रवेश की अनुमति होगी।मतदान प्रक्रिया को बाधित करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
ब्रीफिंग के दौरान सभी सुरक्षा कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए और तत्पश्चात उन्हें संबंधित मतदान स्थलों के लिए रवाना किया गया।
मतदान सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल राजपत्रित अधिकारी 9,उप निरीक्षक अपर उपनिरीक्षक: 147हेड कांस्टेबल: 154,कांस्टेबल 674, होम गार्ड: 540 पीआरडी, 180 रिजर्व बल, 114 कुल पुलिस बल, 1833 मौजूद रहेगे।
इसके अतिरिक्त, तीन कंपनी और डेढ़ सेक्शन पीएसी,आईआरबी की तैनाती भी की गई है।
इस अवसर पर सीओ नैनीताल प्रमोद शाह, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, सीओ भवाली श्री सुमित पांडे, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ डीआर वर्मा समेत अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। इसके अलावा, पुलिस दूरसंचार निरीक्षक श्री राजकुमार बिष्ट ने चुनाव के दौरान निर्बाध संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी दी
नगर निकाय चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी सुरक्षाकर्मियों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सके।