रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी, नैनीताल: 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को लेकर गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन उत्तराखंड सरकार तथा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम में हल्द्वानी क्षेत्र से 250 से अधिक वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। सेमिनार का संचालन महाराष्ट्र से आए सेमिनार संयोजक श्री तेजस फुकन ने किया। उन्होंने वॉलिंटियर्स को राष्ट्रीय खेलों के दौरान विभिन्न खेल स्थलों (वेन्यू) और अलग-अलग विभागों में उनकी भूमिकाओं एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
वर्कशॉप के दौरान वॉलिंटियर्स को खिलाड़ियों, अधिकारियों, विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों के साथ व्यवहार करने की विस्तृत जानकारी दी गई। वॉलिंटियर्स को यह भी सिखाया गया कि वे उत्तराखंड की संस्कृति और मेहमाननवाजी को सर्वोत्तम रूप में प्रस्तुत करते हुए राज्य की सकारात्मक छवि को कैसे मजबूत करे
राष्ट्रीय खेलों के दौरान सेवाएं देने वाले सभी चयनित वॉलिंटियर्स को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति की ओर से विशेष किट और एक अधिकृत पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। इस पहचान पत्र के माध्यम से वॉलिंटियर्स को अपने निर्धारित कार्य स्थलों पर सेवाएं देने की अनुमति मिलेगी।
वर्कशॉप में उत्तराखंड खेल विभाग की ओर से जिला खेल अधिकारी निर्मला पंत, त्रिलोक सिंह जीना, विनय जोशी, अकुश रौतेला, श्याम भट्ट, मोहम्मद रेहान, किशोर पाल, आनंद देव, निलेश गुप्ता, शुभांगिनी शाह सहित कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस वर्कशॉप के आयोजन का उद्देश्य वॉलिंटियर्स को राष्ट्रीय खेलों के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निभाने के लिए तैयार करना था, जिससे इस भव्य आयोजन को सफल बनाया जा सके।