रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी। कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने आज एक प्रेस वार्ता में अपने 100 दिनों के विजन को जनता के सामने रखा। उन्होंने कहा कि यदि वे विजयी होते हैं, तो समाज, शहर, युवा, महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए एक आदर्श व्यवस्था स्थापित करेंगे। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण की वर्षगांठ के अवसर पर सभी धर्मों के बीच सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
ललित जोशी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार समाज को एक ‘गुलदस्ते’ की तरह देखना चाहिए, जिसमें विभिन्न वर्गों के लोग मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण करें। उन्होंने बिना वजह नफरत फैलाने की प्रवृत्ति की आलोचना करते हुए कहा कि हमारा मकसद समाज को जोड़ना है, तोड़ना नहीं।
“स्थानीय विकास पर रहेगा जोर”उन्होंने कहा कि यदि वे मेयर बनते हैं, तो 100 दिनों के भीतर एक सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें व्यापारी, वकील, डॉक्टर, युवा, महिलाएं और वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह समिति हल्द्वानी के पुनर्निर्माण की दिशा में काम करेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में हल्द्वानी महानगर से कस्बे में तब्दील हो गया है।
ललित जोशी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों की मिलीभगत से हल्द्वानी की भूमिधरी जमीन पर अफसरो की मनमानी चल रही है ,जमीनों पर कब्जा किया गया है। उन्होंने वादा किया कि वे मेयर बनने के 100 दिनों के भीतर इस मामले का खुलासा करेंगे और अपने कार्यकाल में नजूल और फ्रीहोल्ड भूमि का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
“स्थानीय रोजगार को देंगे प्राथमिकता”उन्होंने बाहरी ठेकेदारों को बाहर कर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही और वादा किया कि उत्तराखंड में एक नई मिसाल कायम की जाएगी, जिससे बेरोजगारी को दूर किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में मौजूद हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी ने पिछले 10 वर्षों में विकास की सिर्फ बातें कीं, लेकिन परिणाम शून्य रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और जनता के समर्थन से चुनाव जीतकर हल्द्वानी का विकास करेगी।
उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि यदि पार्टी ने विकास किया है तो पिछले चुनाव में मेयर रहे जोगेंद्र रौतेला का टिकट क्यों काटा गया।विधायक सुमित हृदयेश ने विश्वास जताया कि कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है और इस बार पार्टी की जीत तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य समाज में सद्भाव और विकास को बढ़ावा देना है, जबकि भाजपा ने सिर्फ नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया है।हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों की गाड़ी से शराब बरामद होने की घटना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा चुनाव को शराब, धनबल और बाहुबल के सहारे प्रभावित करने का प्रयास कर रही है और अब यह सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन अनुचित और अलोकतांत्रिक तरीकों का सख्त विरोध करती है और हमेशा जनबल पर भरोसा करती है और हल्द्वानी में कांग्रेस जनबल के समर्थन से चुनाव जीतेगी। कांग्रेस का उद्देश्य हर वर्ग और हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
सुमित हृदयेश ने जनता से अपील की कि कल होने वाले मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के पक्ष में मतदान करें और एक सशक्त, ईमानदार तथा जनसेवा को समर्पित नेतृत्व को चुने।