भीमताल झील में स्टंटबाजी: युवकों और नाव मालिक पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

भीमताल,नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर यातायात नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक स्थानों पर खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर यह संदेश दिया है कि कानून का पालन न करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशा नुसार,भीमताल पुलिस ने भीमताल झील में स्टंटबाजी करने वाले पांच युवकों और नाव मालिक पर कार्यवाही की।पुलिस ने कहा कि स्टंटबाजी के नाम पर सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली से आए पांच युवकों का एक समूह झील में बोटिंग के दौरान खतरनाक स्टंट कर रहा था। उनका मकसद शायद सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाना था, लेकिन उनका यह मूर्खतापूर्ण कृत्य उनकी जान और आसपास के लोगों के लिए खतरा बन सकता था।

पुलिस टीम,जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष भीमताल  विमल मिश्रा कर रहे थे,ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवकों को स्टंटबाजी से रोका। सभी आरोपियों को थाना लाकर उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गई।

आरोपियों के नाम जो इसमें शामिल रहे ,आकाश पुत्र रामगोपाल गुप्ता नई दिल्ली,रोहित पुत्र सुशील कुमार नई दिल्ली,गोपी कुमार पुत्र वीर सिंह नई दिल्ली, प्रदीप कुमार पुत्र ब्रिज कारण नई दिल्ली,राहुल पलडिया पुत्र किरण कुमार सोन गांव, भीमताल, जावेद पुत्र लियाकत हुसैन सलडी, भीमताल नाव मालिक इन पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की ,नाव मालिक का भी ₹   5000 का चालान किया गया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई।

नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सार्वजनिक सुरक्षा का ध्यान रखें। “खतरनाक करतब (स्टंट) आपकी जान को खतरे में डाल सकते हैं। यह आपको अस्पताल या जेल दोनों जगह पहुंचा सकता है।”

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राणा, कांस्टेबल मनोज पंत, और कांस्टेबल हरीश बिष्ट की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह घटना युवाओं के लिए एक सबक है कि कानून का उल्लंघन और दूसरों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज को सुरक्षित और अनुशासित रखने के लिए पुलिस हमेशा सतर्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button