न्यूज़ डैक्स
नैनीताल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा चुनाव ट्रिब्युनल सुबीर कुमार की अदालत ने हल्द्वानी मेयर चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका स्वीकार कर ली है। कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा प्रत्याशी की जीत को न्यायालय में चुनौती दी है।
याचिका में दावा किया गया है कि,भाजपा प्रत्याशी को 71,962 और ललित जोशी को 68,068 मत मिले थे, लेकिन 6,769 मत निरस्त कर दिए गए। यह संख्या जीत के अंतर से अधिक है।मतदान फार्म-19 में दर्ज मतों की संख्या और मतपेटियों में प्राप्त मतों में अंतर था।आनंदा अकादमी डहरिया मुखानी, महर्षि विद्या मंदिर सहित कुछ मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं।मतदाता सूची में 25% तक गड़बड़ियां पाई गईं, जिससे कई मतदाता मतदान से वंचित रह गए।
न्यायालय ने इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर, शहरी विकास विभाग और संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी।
“वार्ड 11 के सभासद चुनाव को भी चुनौती”हल्द्वानी के वार्ड 11 के सभासद चुनाव को भी न्यायालय में चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता भास्कर चंद्र (नवाबी रोड, तल्ली बमोरी निवासी) ने दावा किया कि,विजयी प्रत्याशी ने नामांकन शपथपत्र में कई महत्वपूर्ण जानकारियां छिपाईं, जिनमें क्रिमिनल केस भी शामिल हैं।निर्वाचन अधिकारियों ने इस मामले में कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में डीएम,जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी और विजयी प्रत्याशी को प्रतिवादी बनाया गया है। न्यायालय ने नोटिस जारी करते हुए 3 मार्च को अगली सुनवाई की तिथि तय की है।