रिपोर्ट, मतलब अहमद
हल्द्वानी,नगर निगम हल्द्वानी काठ गोदाम के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह राम लीला मैदान में भव्य रूप से संपन्न हुआ। महापौर ने अपने पार्षद साथियों के साथ शपथ ग्रहण करते हुए हल्द्वानी को भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के मानचित्र पर गौरव दिलाने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक सरिता आर्य, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता एवं सभी धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित रहे। सभी ने नव निर्वाचित महापौर को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया।
महापौर ने हल्द्वानी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम एक परिवार की तरह मिलकर शहर को विकसित, सुरक्षित और संगठित बनाएंगे। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हल्द्वानी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।”
शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने नए जनप्रतिनिधियों के प्रति समर्थन और भरोसा जताया।