“मौली” की एंट्री से गूंज उठा द हेरिटेज स्कूल, बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह!

रिपोर्ट,मतलब अहमद

हल्द्वानी , लामाचौड़ के द हेरिटेज स्कूल में उस समय उल्लास का माहौल बन गया ,जब उत्तराखंड में हो रहे 38,वे राष्ट्रीय खेलों के आधि कारिक शुभंकर “मौली” ने वहां कदम रखा। बच्चों ने जैसे ही मौली को देखा, उनका उत्साह चरम पर पहुंच गया। स्कूल परिसर तालियों से गूंज उठा।

मौली, जो उत्तराखंड में हो रहे ,”38वे राष्ट्रीय खेलों का प्रतीक है”, बच्चों के बीच पहुंचते ही आकर्षण का केंद्र बन गया। छात्र-छात्राओं ने उसके साथ फोटो खिंचवाई, हाथ मिलाया और ढेर सारी मस्ती की। कुछ बच्चों ने मौली के फुटबॉल खेला ,और नृत्य भी किया, तो कुछ ने उसे अपनी ड्रॉइंग और पेंटिंग भी दिखाईं,।

स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने बताया कि मौली का यह दौरा बच्चों के लिए बेहद प्रेरणादायक और खेलों के प्रति बच्चों में जागरूकता बनी रहेगी रहेगी। इससे न केवल उनमें खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी, बल्कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी।मौली की इस मनोरंजक यात्रा ने द हेरिटेज स्कूल के विद्यार्थियों के लिए एक यादगार पल जोड़ दिया, जिसे वे हमेशा संजोकर रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button