पौड़ी पुलिस की तत्परता से मंदिर चोरी के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार

रिपोर्टिंग टीम, हिंदी न्यूज़

पौड़ी,  थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मंदिर चोरी के आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें की बी.के. श्रीवास्तव, प्रबंधक स्वर्गाश्रम ट्रस्ट, ने 15 फरवरी 2025 को थाना लक्ष्मणझूला में शिकायत दर्ज कराई कि राधाकृष्ण मंदिर और राम मंदिर का ताला तोड़कर छत्र, मूर्तियां और कंबल सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया।शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की।सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर संदिग्धों की तलाश की गई। जांच के दौरान पुलिस ने गीता भवन घाट से अभियुक्त अजीत उरांव को चोरी किए गए संपूर्ण माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, और प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे 

चोरगलिया पुलिस ने 103 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ आरोपी को दबोचा।

नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरगलिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, थाना चोरगलिया पुलिस टीम ने MVR बैरियर के पास एक स्कूटी सवार युवक को रोका। तलाशी के दौरान 103 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त गुरमीत सिंह (35), पुत्र धारा सिंह, निवासी धोराडाम, थाना किच्छा, उधम सिंह नगर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त के खिलाफ थाना चोरगलिया में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल मलखानसिंह,कांस्टेबल भारत भूषण,कांस्टेबल अंकुश चन्याल शामिल रहे।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button