अब टेंपो चालकों को भी वर्दी होगी जरूरी नहीं तो कटेगा चालान ,ई रिक्शा वाले भी करा ले सत्यापन

रिपोर्ट,मतलुब अहमद 

नैनीताल (बनभूलपुरा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ते अवैध वाहनों पर नियंत्रण पाना और ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था।

अभियान के दौरान पुलिस ने उन ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जो बिना निर्धारित वर्दी और आई-कार्ड के वाहन चला रहे थे। जिनके पास वाहन का सत्यापन नहीं था।जो निर्धारित रूट से हटकर अनधिकृत मार्गों पर वाहन चला रहे थे।

इस दौरान 30 ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा जब्त किए गए और यातायात नियमों के उल्लंघन पर 36 चालकों से 18,000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही, 4 वाहन चालकों के खिलाफ कोर्ट चालान भी किया गया।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के विभिन्न व्यस्ततम इलाकों में यह चेकिंग अभियान चलाया गया। जिन स्थानों पर विशेष रूप से कार्रवाई की गई, वे स्थान है चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, केमू स्टैंड, इंदिरा नगर, रजा गेट, लाइन नंबर 17 इन स्थानों पर पुलिस और पीएसी बल की तैनाती कर वाहनों की सघन जांच की गई।

पुलिस ने ऐसे चालकों पर विशेष ध्यान दिया जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।बिना लाइसेंस और वैध दस्तावेजों के वाहन चला रहे थे।,जिनके पास ऑटो और ई-रिक्शा चलाने का विधिवत परमिट नहीं था।जो निर्धारित यातायात मार्गों का उल्लंघन कर अन्यत्र वाहन चला रहे थे।

इस सघन चेकिंग अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने किया। उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारियों और पीएसी बल ने भी सहयोग किया। अभियान में शामिल प्रमुख पुलिस अधिकारी  थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक , सुशील जोशी,उप निरीक्षक निधि शर्मा,उप निरीक्षक मोनी टम्टा,अपर उप निरीक्षक हेमंत कुमार शामिल रहे।

नैनीताल पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित वर्दी और आई-कार्ड पहनना अनिवार्य होगा। वाहनों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा अगली बार और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान से स्थानीय जनता ने राहत महसूस की है। कई लोगों ने शिकायत की थी कि कुछ ऑटो-ई रिक्शा चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी। बनभूलपुरा पुलिस का कहना है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अवैध वाहनों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी चलते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button