रिपोर्ट ,मतलुब अहमद
हल्द्वानी, उत्तराखंड की सियासत में उस वक्त नया विवाद खड़ा हो गया जब भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में पहाड़ी समुदाय को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया। इस बयान को लेकर राज्य में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने इसे उत्तराखंड राज्य निर्माण की मूल भावना के खिलाफ बताते हुए हर उत्तराखंडी की भावनाओं पर आघात करार दिया है।
मंत्री के इस बयान के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क, तिकोनिया में जोरदार विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन किया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने संयुक्त बयान जारी कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आम जनता इस प्रदर्शन में शामिल हुए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में इस्तेमाल की गई भाषा न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह उत्तराखंड के संघर्ष और बलिदान की भावना का भी अपमान है। राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इसे लेकर जबरदस्त नाराजगी है।
प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार के मंत्री अपने बयानों से लगातार उत्तराखंड की जनता का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री तुरंत प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाएं और उनके इस बयान की सार्वजनिक रूप से निंदा करें।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहर 12 बजे बुद्ध पार्क, तिकोनिया में पुतला दहन किया । जिला एवं महानगर कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से सहयोग देने की अपील की है।